न्यू ईयर पार्टी में जदयू के पूर्व विधायक ने मारी महिला के सिर में गोली

0

पटना/नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली के फतेहपुर में मांडी गांव स्थित अपने फार्म हाउस पर नए साल के जश्न के दौरान अपने दोस्त की बीवी के सिर में गोली मार दी। अचानक गोली चलने से वहां हड़कंप मच गया। घटना के बाद जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह और उनका ड्राइवर मौके से फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने यूपी के कुशीनगर से गिरफ्तार कर लिया। महिला को काफी गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूर्व विधायक की पत्नी को भी सबूत मिटाने के आरोप में पुलिस तलाश रही है।

पूर्व विधायक की पत्नी भी रह चुकी हैं एमएलसी

पूर्व विधायक की पत्नी बिहार से एमएलसी रह चुकी हैं। बताया जाता है कि नए साल पर जश्न के दौरान फॉर्म हाउस पर पूर्व जेडीयू विधायक राजू सिंह और उसका ड्राइवर हरी सिंह दोनों फायरिंग कर रहे थे। ड्राइवर राइफल चला रहा था और राजू सिंह पिस्टल चला रहा था। जश्न में राजू सिंह के दोस्त विकास की पत्नी अर्चना भी शामिल थी जिसे गोली लगी है। अर्चना आर्किटेक्ट का काम करती है। पार्टी में करीब 70 लोग थे और डांस फ्लोर पर करीब 35 लोग थे। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद सबूत मिटाने का भी प्रयास किया गया। सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया जाएगा, क्योंकि उसने सबूत मिटाने में मदद की थी। खून साफ कराने में राजू सिंह के नौकर, ड्राइवर और पत्नी भी शामिल थी।

swatva

फार्महाउस से दो राईफल व 800 कारतूस जब्त

मालूम हो कि राज कुमार सिंह राजू मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत साहेबगंज से जदयू के विधायक रह चुके हैं। सिर में गोली लगने के बाद अर्चना को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली एनसीआर फतेहपुर बेरी इलाके में पूर्व विधायक का फार्म हाउस है। सोमवार की रात वहीं पर न्यू ईयर पार्टी चल रही थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस से दो राइफल और 800 कारतूस भी बरामद हुए हैं। महिला के पति विकास गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here