न्यू ईयर पर पूर्व विधायक की फायरिंग से जख्मी महिला की मौत

0

पटना/नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह द्वारा नयी दिल्ली स्थित अपने फार्म हाउस पर नववर्ष के दौरान की गयी फायरिंग में जख्मी महिला अर्चना गुप्ता ने आज दम तोड़ दिया। फार्म हाउस में न्यू ईयर पार्टी के दौरान अर्चना गुप्ता के सिर में गोली लगी थी। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज दम तोड़ा।
घटना के बाद फरार हुए जेडीयू के पूर्व विधायक राजू व उनके चालक हरि सिंह को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूर्व विधायक अपने रिश्तेदार के यहां छिपा था। वारदात के बाद आरोपित बिहार भागने की फिराक में था, ताकि सियासी प्रभाव का फायदा उठा सके। दक्षिणी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि दोनों को दिल्ली लाया जा चुका है।
हादसे में जान गंवाने वाली अर्चना गुप्ता के पति विकास गुप्ता ने बताया कि वह रीयल एस्टेट का काम करते हैं और राजू सिंह के भाई से उनकी दोस्ती है। उन्हीं के बुलावे पर दोनों पार्टी में गए थे। राजू वर्ष-2010 में जेडीयू के टिकट पर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे। न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आरोपित ने अपने फार्महाउस पर 40-50 लोगों को पार्टी में बुलाया था। देर रात सभी मेहमान शराब के नशे में धुत होकर नाच रहे थे। इसी बीच आरोपित पूर्व विधायक ने तीन राउंड गोली चलाई। एक गोली अर्चना गुप्ता के सिर में लगी। मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला के उपचार के क्रम में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here