Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

18 जुलाई को चुने जायेंगे भारत के नए राष्ट्रपति, 24 को रिटायर हो रहे रामनाथ कोविंद

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी होगी और नामांकन 29 जून को होगा। आयोग के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा और नतीजा 21 जुलाई को घोषित किया जाएगा। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

21 को होगा नए महामहिम के नाम का ऐलान

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल के सदस्यों और सभी राज्यों की विधानसभाओं तथा दिल्ली एवं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है। निर्वाचक मंडल में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं। इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं कर सकते।

संख्या के हिसाब से निर्वाचक मंडल में कुल 4,896 सदस्य हैं, जो राज्यसभा के 233 सांसद, लोकसभा के 543 सांसद और देश की सभी विधानसभाओं के 4120 विधायकों से मिलकर बना है। प्रत्येक सांसद के वोट का मूल्य 708 निर्धारित है। राज्यों में एक विधायक के वोट का मूल्य उसकी जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है। देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोट का मूल्य सबसे अधिक है। निर्वाचक मंडल के कुल 4,896 सदस्यों के कुल वोट का मूल्य 10,98,903 है। अगर किसी उम्मीदवार को चुनाव जितना है तो कम से कम 50 फीसदी वोट चाहिए।