Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

नए बिहार, नए भारत के लिए एकजुट हो बक्सर : चौबे

बक्सर : बक्सर से भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए भानूमति के कुनबे ने जो महागठबंधन किया है, यह पूरी तरह से महामिलावटी है। आने वाले समय में जनता इन्हें उनकी जमीनी हकीकत दिखा देगी। ये महागठबंधन नहीं ठगबंधन है। 23 मई के बाद यह गठबंधन पूरी तरह से बिखर जाएगा।
श्री चौबे आज बक्सर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान जनता जनार्दन से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता आज एनडीए की नीतियों में पूरी तरह से आस्था जता रही है और 19 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके पांच सालों में हुए विकास पर अपने विश्वास की मोहर लगाएगी। श्री चौबे ने महदह, पसहरा, बड़कागांव, बेलहारी, सिकरौल, नवानगर, कडसर, सोनबरसा रामनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी श्री चौबे का लोगों ने फूल— माला व साफा बांधकर स्वागत किया और उन्हें फिर से लोकसभा भेजने का विश्वास दिलाया।

श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार, आतंकवाद, रिश्वतखोरी जैसी अनेकों बुराईयों पर लगाम लगाने का काम किया है। उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। सबको सम्मान, सबका विकास, सबका साथ लेकर नया बिहार के साथ नए भारत का निर्माण हो रहा है।

श्री चौबे ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान बक्सर संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। लंबे समय से इटाढ़ी गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी। इसका शिलान्यास हो चुका है। धनुष के आकार का ओवर ब्रिज बनकर तैयार होगा। रेलवे स्टेशन की भी दशा सुधरी है। यहां अत्याधुनिक सुविधा यात्रियों को दी जा रही है। रेलवे स्टेशन की ही बात की जाए तो कोच इंडिकेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया गया है। बनारस मेमो ट्रेन की भी व्यवस्था की गई। चौसा पावर प्लांट योजना जो एक तरह से बंद हो गयी थी। उसे फिर से जमीनी हकीकत बनाने के लिए शिलान्यास प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है। इसके शुरू हो जाने से आसपास के इलाकों की दशा बदल जाएगी। बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। स्व रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। श्री चौबे ने बक्सर में मेडिकल कॉलेज, रामायण सर्किट आदि का भी जिक्र करते हुए कहा कि बक्सर में विकास की गति को आगे भी इसी तरह जारी रखना है। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि अगर देश व प्रदेश को उन्नति की ओर अग्रसर रखना चाहते हैं, तो आगामी 19 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके श्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता आदि भी मौजूद थे।