Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

नेपाली पीएम ओली पर प्रचंड प्रहार, देश को नहीं बनने देंगे पाकिस्तान

नयी दिल्ली : नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी में प्रधानमंत्री ओली की करतूतों को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। पूर्व पीएम और वरिष्ठ नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने ओली से इस्तीफा मांगते हुए कहा है कि वह अपने देश नेपाल को दूसरा पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। पार्टी की स्टैंडिंग कमिटी बैठक में यह तय माना जा रहा है कि ओली से पार्टी अध्यक्ष या प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा ले लिया जाएगा।

जानकारी मिली है कि स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में पार्टी के दोनों अध्यक्षों केपी ओली और पुष्प कमल दहल ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। ओली स्टैंडिंग कमिटी में अल्पमत में हैं, लेकिन आरोप उनपर अधिक हैं। काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टैंडिंग कमिटी में विरोधी खेमे के दो सदस्यों के मुताबिक, ओली से प्रधानमंत्री का पद छोड़ने को कहा जाएगा।

बैठक में प्रचंड ने ओली को साफ और कठोर संदेश देते हुए उन संभावनाओं का जिक्र किया, जो ओली सत्ता में बने रहने के लिए कर सकते हैं। प्रचंड ने कहा कि हमने सुना है कि सत्ता में बने रहने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान या बांग्लादेश मॉडल पर काम चल रहा है। लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे। भ्रष्टाचार के नाम पर कोई हमें जेल में नहीं डाल सकता है। देश को सेना की मदद से चलाना आसान नहीं है और ना ही पार्टी को तोड़कर विपक्ष के साथ सरकार चलाना संभव है।

बताया जा रहा है कि केपी ओली पार्टी में पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके हैं। यह भी हो सकता है कि उनसे कहा जाए कि पार्टी अध्यक्ष या प्रधानमंत्री के पद में से उन्हें कोई एक छोड़ना होगा। सूत्रों के मुताबिक विकल्प मिलने पर ओली पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य विकल्प के तहत वह कैबिनेट में बदलाव का प्रस्ताव रख सकते हैं जिसमें प्रचंड खेमे के नेताओं को अधिक पद दिए जाएंगे। लेकिन विरोधी खेमा इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।