पटना : सरकार राहत कार्य की व्यवस्था चाहे जितनी भी कर ले, सांपों को रोकने के सब उपाय फेल। नेपाल के जंगली व पहाड़ी इलाकों से दह-बह कर आने वाले रंग-बिरंगे सांपों को देख बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग सिहर जा रहे हैं। अभी तक सांपों से काटने की कहीं से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, पर अलग-अलग सांपों के प्रकट होने की खबरें आ रहीं है। पश्चिमी चम्पारण के बबलू ने बताया कि बाढ़ के पानी की लहरों पर ही फन काढ़े एक गेंहूंअन ने लोगों को होश उड़ा दिये।
उधर, सीतामढ़ीं से अवध ने बताया कि घरों में बच्चों को सतर्क किया जा रहा है कि वे आसपास के क्षेत्रों को देख कर ही निकलें। प्रभावित इलाके में कहीं भी सांप दिख जा रहे हैं। हालांकि बाढ़ की अनियंत्रित धारा से वे खुद भी परेशान हैं पर, वे हमला भी बोलते हैं। पश्चिमी चम्पारण स्थित वाल्मीकिनगर में गंडक कालोनी में सापों को दिन-रात घूमते देख लोग उस रास्ते से आना-जाना बंद कर चुके हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity