छपरा : बीते दो दिन से नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते उत्तर बिहार की कई नदियां फिर उफान पर हैं। कई जिलों के साथ ही छपरा शहर पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। छपरा शहर में गांगा का पानी नालों के जरिये निचले इलाकों को डराने लगा है। यहां रूपगंज मोहल्ले में सड़कें जलमग्न हो गईं हैं तो दियारा के इलाके में बाढ़ से हालात बेकाबू हैं। अन्य जिलों में भी कई गांव एक बार फिर जिला मुख्यालय से कट गए हैं।
छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में उत्पन्न बाढ़ समस्या को ध्यान में रखते हुए दिघवारा प्रखंड के रामदास चौक के समीप गंगा तट का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सीओ तथा कार्यपालक अभियंता को बाढ़ से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी का निर्देश देते हुए आवश्यक सामग्री इकट्ठा करने की बात कही। डीएम ने दरियापुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत में स्लुईस गेट का भी निरीक्षण किया।
नेपाल और बिहार में हुई ताजा बारिश से नदियां जिस तरीके से लगातार बढ़ रही हैं, उससे लोग दहशत में हैं। पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से वैशाली के राघोपुर दियारे में भी किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। वहीं लखीसराय के पिपरिया प्रखंड में भी हजारों एकड़ में लगी फसल बाढ़ से बर्बाद होने की सूचना है। यहां कई बस्तियों में सड़कों पर पानी बह रहा है।