Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नालंदा बिहार अपडेट बेगुसराय

नीट में बेगूसराय का अपूर्व बना बिहार टॉपर

पटना /बेगूसराय : एनईईटी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट 2019 में बिहार के दो छात्रों ने टॉप 50 प्रतिभागियों में जगह बनाई है। इनमें बेगूसराय का अपूर्व राघव देशभर में 26वें रैंक के सा​थ बिहार टॉपर बना जबकि नालंदा के गौतम ने देशभर में 32वां रैंक हासिल किया।

अब काउंसिलिंग के लिए रहें तैयार

बिहार टॉपर अपूर्व राघव बेगूसराय के रामदीरी गांव का रहने वाला है। वहीं गौतम नालंदा जिले के सारे नामक गांव का रहने वाला है। इनके अतिरिक्त पटना के भी कई छात्रों ने सफलता हासिल की है। अब इन छात्रों की काउंसिलिंग होगी। इस वर्ष इस परीक्षा में बिहार से 83,814 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें 76,536 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें कुल 44092 छात्रों ने क्वालिफाई किया। रिजल्ट पर नजर दौड़ाएं तो इस बार बिहार के रिजल्ट में गिरावट आयी है क्योंकि पिछले वर्ष के 60.5 प्रतिशत सफल छात्रों की तुलना में इस वर्ष 57.61 प्रतिशत बच्चों ने ही सफलता हासिल की। नीट के रिजल्‍ट में सफल परीक्षार्थियों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अंकों के आधार पर अब काउंसिलिंग के लिए तैयार रहना होगा। मेडिकल काउंसिलिंग समिति की वेबसाइट पर काउंसिलिंग का शिड्यूल दिया जाएगा।

निरंजन सिन्हा