Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीरज ने किया नीतीश की तारीफ, तेजस्वी को दिया चैलेंज

पटना : बिहार में नई एनडीए सरकार के 1 महीने पुरे हो गए हैं। इस बार सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों को जमीनी स्तर पर उतारने का काम शुरू हो चुका है। बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना पार्ट 2 की शुरुआत की जा चुकी है। इसी कड़ी में जदयू नेता ने आज बातचित करते हुए कहा कि आज बिहार के लिए सबसे बड़ा दिन है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जन जागरण अभियान चलाया था उसमें हम कामयाब रहे हैं।

दरसअल जदयू के पूर्व सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार द्वारा पिछ्ले कुछ दिनों में किए गए कार्यों के बारे में बताया साथ ही अपने चिर परिचित अंदाज में तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो सामाजिक सरोकार की योजना चलाई थी उससे राज्य के अंदर बाल विवाह में कमी आई है। इसके साथ ही सरकार और गांव कस्बे में लोगों के घर घर में बिजली पानी की सुविधा मुहैया कराई है।

1990 में जब लालू प्रसाद की सरकार बनी तो तीन संकल्प लिए गए

इसके अलावा उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहां कि 1990 में जब लालू प्रसाद की सरकार बनी तो तीन संकल्प लिए गए। इसमें उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार सबको शिक्षा देगी, पलायन को रोका जाएगा, भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगी लेकिन इन योजनाओं का क्या हुआ राजद इसका ब्लू प्रिंट सार्वजनिक करें।

नीरज कुमार ने कहा कि 2005 की तुलना में आज हमारे यहां 44 पोलटेक्निक कॉलेज। 1990 से 2005 तक एक भी इंजिनीरिंग कॉलेज नही थे आज 39 इंजिनीरिंग कॉलेज हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में बिहार के बच्चे अब बिहार में पढ़ रहे। वहीं साइंस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट का बजट लालू सरकार में सिर्फ 50 करोड़ था। आज हमारी सरकार 645 करोड़ 43 लाख का ऋण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये दे रही।

इसके आगे उन्होनें कहा कि आने वाले दिनों में सात निश्चय पार्ट 2 का असर और देखने को मिलेगा। तस्वीर हमने बदली तो तकदीर भी हम बदलेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से किसी भी मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। साथ ही अब तेजस्वी यादव के कैरियर पर पूर्ण विराम लगेगा।