बक्सर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना काल में गांव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारियों से संवाद के दौरान गांव पर विशेष फोकस करने एवं टेलीमेडिसिन के माध्यम से गांव तक चिकित्सीय परामर्श आदि पहुंचाने का महत्वपूर्ण सुझाव भी दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बक्सर में ग्रामीण इलाकों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के लोगों को मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें खून जांच की भी व्यवस्था है। साथ ही पटना एम्स से टेलीमेडिसिन के माध्यम से जोड़ा गया है।
चौबे गुरुवार को बक्सर जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित जिला अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस बैठक में जिला प्रभारी मंत्री प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित थे।
ऑक्सीजन प्लांट होगा शीघ्र शुरू
वहीं इसके साथ ही सीएसआर के तहत एसजेवीएनएल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में मदद की जा रही है यह यथाशीघ्र शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे द्वारा 4 अप्रैल को जिलाधिकारी एवं एसजेवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट सीएसआर के तहत लगाने के लिए आगे आने का आह्वान किया था।
इस संबंध में 9 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के कार्यालय से एसजेवीएन के सीएमडी को पत्र भी लिखा गया था और बक्सर, दिनारा व रामगढ़ के लिए प्लांट लगाने का आह्वान किया गया था। जिसके बाद तत्काल बक्सर ऑक्सीजन प्लांट के लिए आधी राशि निर्गत कर दी गई थी। इसके बाद अब ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू होने वाला है।