Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश स्वास्थ्य

NDHM स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाएगा: अश्विनी चौबे

पटना: पीएम मोदी ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा।

इसमें आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक Health ID में समाहित होगी।

पीएम मोदी के इस एलान के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लेकर आएगा। स्वास्थ्य संबंधित एवं इससे जुड़ी सभी सूचनाएं एक क्लिक से प्राप्त किया जा सकेगा।

इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। प्रत्येक देशवासियों का एक यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होगा। इसके माध्यम से पूरा मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित सभी रिकॉर्ड जांच केंद्र एवं स्वास्थ्य सेवा संबंधित सूचनाएं डिजिटल प्लेटफार्म पर आने से चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज में काफी आसानी होगी। इसका लाभ लोगों को मिलेगा। डॉक्टरों के पास इलाज एवं परामर्श के लिए मोटी फाइल ले जाने जैसी समस्याओं का समाधान होगा।

सभी सुविधाएं डिजिटल होने से दूरदराज के इलाकों में बेहतर एवं किफायती चिकित्सीय सुविधा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, बक्सर एवं भागलपुर में डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य शुभारंभ किया गया है।