चिराग को NDA का बुलावा पत्र, नेताओं से विचार के बाद करेंगे फैसला
नयी दिल्ली : लोजपा (राम विलास) के नेता चिराग पासवान को एनडीए में आने और इसकी बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने न्योता भेजा है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा इस संबंध में चिराग पासवान को एक पत्र लिखा है। चिराग पासवान के अलावा हिंदुस्तान अवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतनराम मांझी को भी एनडीए की तरफ से इस बैठक में बुलावा पत्र आया है।
एनडीए की यह बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को नयी दिल्ली में होगी। इधर चिराग पासवान ने अपने दल के नेताओं से विचार विमर्श के बाद इस बैठक में शामिल होने या न होने पर फैसला लेने की बात कह रहस्य बढ़ा दिया है। पटना में जब मीडिया कर्मियों ने भाजपा अध्यक्ष के न्योते को लेकर जब सवाल पूछ तब चिराग ने कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं से मशविरा करने के बाद ही वे इसपर कुछ कहेंगे।