उपचुनाव के लिए NDA करेगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जदयू के होंगे प्रत्याशी
पटना : बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की तरफ से अपने उम्मीदवारों की घोषणा आज देर शाम कर दी जाएगी। इसको लेकर तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए जदयू से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एनडीए के नेता आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर करेंगे।
मालूम हो कि इससे पहले इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है। लिहाजा इस बार भी इन दोनों सीटों पर जदयू के ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी। जदयू कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे दिवंगत शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को उम्मीदवार बनाने जा रहा है।
वहीं, तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार लगभग तय माना जा रहा है। राजीव कुमार सिंह तारापुर से जेडीयू के उम्मीदवार होंगे। राजीव कुमार सिंह कुशवाहा जाति से आते हैं और वह तीन बार पहले विधानसभा चुनाव सीट से लड़ चुके हैं। लेकिन हार नसीब हुई है।
गौरतलब है कि, निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा। इन दोनों सीटों के लिए आज ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 16 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं। 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 5 नवंबर से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।