एनडीए अटूट, अपना कार्यकाल पूरा करेगी वर्तमान नीतीश सरकार- सुमो

0

पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार माफी ने ट्वीट कर कहा कि राजद के राजकुमार हस्तिनापुर पर पूरा नियंत्रण पाने या पाँच गाँव लेकर युद्धविराम करने के भीषण अन्तर्द्वद्व में पड़े हैं। जब पार्टी सम्भल नहीं रही है, तब कुछ लोग अटूट एनडीए को तोड़ कर महागठबंधन के विस्तार के हसीन सपने देख रहे हैं। दिल बहलाने को गालिब खयाल अच्छा है !

सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच 1996 से जारी गठबंधन बिहार में शांति, सद्भाव और सामाजिक न्याय के साथ तेज विकास की राजनीतिक गारंटी सिद्ध हुआ। इस मजबूत, स्वाभाविक और आजमाए हुए गठबंधन के कारण जिन लोगों को काम के बदले जमीन लिखवाने का मौका नहीं मिल रहा, वे सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं।

swatva

उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों में अक्सर कुछ मुद्दों पर मतभेद रहे, लेकिन इससे सरकार की स्थिरता और गवर्नेंस पर कोई असर नहीं पड़ा। लोग भूले नहीं हैं कि जब बीच के चार साल भाजपा और जदयू अलग रहे, तब बिहार का विकास किस तरह बेपटरी हुआ और अराजकता बढने लगी थी। एनडीए अटूट है और वर्तमान नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

ज्ञातव्य हो कि हाल के दिनों में जनसंख्या नियंत्रण कानून व जातीय जनगणना को लेकर जदयू व भाजपा के अन्य विपक्षी दलों के सुर मिल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस द्वारा नीतीश कुमार को एनडीए में साथ रहने के बावजूद नीतियों में भिन्नता के कारण महागठबंधन में आने का न्योता दे रही है और कभी-कभी राजद भी यही बात दुहराती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here