बिहार में विकास के लक्ष्यों पर काम करती रहेगी NDA – भूपेंद्र यादव
पटना : बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है। लेकीन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है। इस बीच साल में कैबिनेट विस्तार और गठबंधन की सरकार को बेहतर ढंग से चलाने के लिए भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता आपस में बैठक कर रहे हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू के नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह और भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आपसी बैठक कर रहे हैं। यह बैठक जदयू कार्यालय में हो रही है।
जानकारी हो कि आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा और जदयू की यह पहली बैठक है। इस बैठक में आए नेताओं ने आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी।
वहीं इस बैठक के बाद भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ऐसी सरकार चल रही है, जो विकास व गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। यही वजह है कि प्रदेश की जनता ने विपक्ष के तमाम दुष्प्रचारों के बावजूद NDA को फिर सेवा का मौका दिया है।”
दुसरे ट्विट में उन्होंने लिखा है कि “श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA को बिहार की जनता से मिले जीत के जनादेश को विपक्षी दल के कुछ लोग अभी तक स्वीकार नहीं कर पा रहे। इसलिए वे कई तरह के भ्रामक दुष्प्रचारों का सहारा ले रहे हैं। किंतु ऐसे विषयों को दरकिनार कर NDA सरकार बिहार के विकास के लक्ष्यों पर काम करती रहेगी।”