पटना : रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे और एनडीए छोड़ने की खबरों को सिरे से खारिज किया। प्रेस से किए सवाल-जवाब में उन्होंने कहा कि अभी सीट बंटवारे की बात फाइनल नहीं हुई है। अगले दौर में ये फाइनल होगा कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम 66 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
सीटों की संख्या पर उन्होंने कहा कि हमने तीन सीटों की मांग की है और ये जायज भी है क्योंकि इससे पहले भी हमने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा का दर्द छलका और उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था में लाभ-हानि का बंटवारा संस्था के सभी सदस्यों को झेलना पड़ता है। एेसा नहीं होता कि लाभ हुआ तो आपका और घाटा हुआ तो मेरा। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र यादव के साथ पॉजिटिव बातचित हुई है। आगे दोबारा बात होगी, फिर फैसला होगा। बात नहीं बनने पर पीएम से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बातचीत के लिए मुझे बुलाया था। हमने भूपेन्द्र यादव से बता दिया है कि हमें कितनी सीट चाहिए। आज भूपेंद्र यादव जी से भी कहा कि हमारी हिस्सेदारी सिर्फ लाभ में ही नहीं, हानि में भी होनी चाहिए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity