पटना : मीडिया में आज एनडीए में सीट समझौता हो जाने संबंधी खबर छपी जिसमें भाजपा को 17, जदयू को 16, लोजपा को 5 और रालोसपा को 2 सीट दिये जाने की बात कही गयी। इस खबर ने आज दिनभर सियासी हलकों में माहौल गरमाए रखा। जहां भाजपा के प्रेम कुमार ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। वहीं लोजपा ने इस खबर को लपकते हुए यह कह दिया कि उसे 7 सीटों से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। उधर रालोसपा ने भी फिर से अपने कुशवंशियों और यदुवंशियों के ‘खीर’ की कहानी शुरू कर दी। हालांकि आज पार्टी नेता उपेन्द्र कुशवाहा पूरी तरह मौन साधे रहे। बिहार में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ही तरफ सीटों के बंटवारे पर सभी की नजर है। लेकिन, कोई भी घटक दल इस बारे में खुलकर बताने से बच रहा है। ऐसे में दोनों तरफ घटक दलों में हलचल काफी बढ़ गई है।
लोजपा नेता पशुपति पारस खुलकर आए सामने
आज लोजपा नेता पशुपति पारस ने कह दिया कि सात सीटों से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे।
उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक बार फिर बवाल मचना तय है। पशुपति पारस ने कहा कि लोजपा किसी भी हालत में सात सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हम पहले भी सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और इस बार भी सात सीटों की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोजपा को झारखंड और यूपी में भी सीट चाहिए।
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कोई बैठक नहीं हुई
वहीं रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीटों को लेकर एनडीए के घटक दलों की कोई बैठक नहीं हुई है और जब बैठक ही नहीं हुई तो फिर सीटों का बंटवारा कैसे हो गया।सीटों को लेकर जो भी दावे हो रहे हैं वो गलत हैं। हमें दो सीट मिले या चार सीट मिले हम एनडीए में ही रहेंगे।
प्रेम कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार का दिया संकेत
भाजपा नेता सह राज्य के कृषिमंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। सीटों के बंटवारे के लिए सभी घटक दलों के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही सीटों के बंटवारे की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। इसके लिए मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं।