Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रोजगार देने के रोडमैप पर काम करेगी NDA सरकार

पटना : बिहार सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सदन में पेश किया गया। वित्तमंत्री के रूप में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अपना पहला बजट पेश किया। वहीँ इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा राजयसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के वर्ष 2021-22 के बजट में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता पर खास जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से यह साफ है कि नई एनडीए सरकार 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के रोडमैप पर काम करेगी। आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों को जोडने और हर जिले में एक मेगास्किल सेंटर खोलने की घोषणा उत्साह जगाने वाली है। वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बजट युवाओं और किसानों को समर्पित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के 2 लाख 18 हजार 303 करोड के बजट में सबसे ज्यादा 21.94 फीसद राशि शिक्षा विभाग को दी गई।

इसके आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास और कृषि विभाग मिला कर कुल बजट की 26.62 फीसद राशि ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च करने का प्रस्ताव राज्य के गांवों का तेज विकास सुनिश्चित करने वाला है। इस वार्षिक बजट से बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी और किसानों की आय बढेगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि राजकोषीय घाटा मात्र 1. 21 फीसद रखा गया है। वित्त मंत्री ने कोई नया कर प्रस्ताव न देकर बड़ी राहत दी है।