संकट की घड़ी में हर बिहारी के आगे ढाल बनकर खड़ी है एनडीए सरकार
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आप कान खोल करके सुन लीजिए 15 साल बनाम 15 साल में क्या हुआ है, बिहार में एनडीए के राज्य में लालटेन राज्य से एलईडी युग में, लूट एंड ऑर्डर से लॉ एंड ऑर्डर में, लाठी राज्य से कानून राज्य तक, जंगलराज से जनता राज तक, बाहुबल से विकास बल तक पहुंचा है।
भाजपा नेता ने कहा कि 100 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए 6 घंटे लगते थे, आज एनडीए के शासन में एक घंटा लगता है, बिहार में गंगा के ऊपर 58 साल में तीन पुल बने थे और एनडीए शासनकाल में 13 पुल बनाने का काम चालू हो गया है।
लालू परिवार के शासनकाल में बाढ़ सहायता राशि के नाम पर हो जाते थे करोड़ों की घोटाला, एनडीए सरकार में बिचौलियों को ठिकाने लगाया गया। अब जनता तक सीधे पहुंचता है सरकार का पैसा।
अरविंद सिंह ने कहा कि वह 15 वर्षों का भयावह नरसंहार वाला दौर था। ना सड़कें थी, ना बिजली थी, ना पानी, बस थी तो मजदूरों की पलायन की कहानी। डर के मारे गरीब बोल रहे थे बाबू रे बाबू लालू से जान बचानी है। गुंडे बने हुए थे अत्याचारी, जनता कर रही थी त्राहि-त्राहि, बिहार की हालत हो गई थी बेचारी, रोजगार का था बुरा हाल बिहार हो गई थी बेहाल।
सिंह ने कहा कि एनडीए सरकारों की प्राथमिकता विकास है केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार की एनडीए सरकार ने विकास और जनकल्याण के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं घर घर बिजली पहुंचाने गांव गांव में पक्की सड़कें बनवाने के अलावा करोड़ों गरीबों को मकान शौचालय रसोई गैस और स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है एनडीए सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम से लोगों को पीने के लिए नल-जल का पानी और अन्य सुविधाएं मिल रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि ताल ठोकर हम बताएंगे कि एनडीए सरकार ने बाढ़ से रोकथाम के लिए कितना काम किया है, बाढ़ से बचाव के लिए 7. 3 लाख हेक्टेयर भूमि पर तटबंध बनवाया, बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6000 की आर्थिक मदद, बाढ़ से सुरक्षा के लिए 219 किलोमीटर बांध का निर्माण किया गया। बाढ़ के दौरान बस एक क्लिक पर घर पर तक मदद पहुंचाने के लिए हेलो वर्ल्ड ऐप लॉन्च किया गया।एनडीए सरकार ने 2010 में राष्ट्रीयता बचाव दल एनडीआरएफ की तर्ज पर, राज्य आपदा बचाव दल एसडीआरएफ का गठन किया था। ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना।
वहीं केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाढ़ और कोरोना की मुश्किल परिस्थिति में मोदी सरकार ने बिहार को पिछले दिनों क 708 करोड़ की सहायता राशि दी है। किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की कोरोना से मौत होने पर उनके परिवार को मिलेगा रिटायरमेंट तक पूरा वेतन, कोरोना वारियर्स पुलिस जवानों के लिए पुलिस विभाग 24 घंटे तैनात रखेगी गाड़ी, कोरोना संक्रमित जवानों का कोविड अस्पताल में होगा इलाज।
सरकारी कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि का मिलेगा पूरा वेतन, संविदा और आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को भी मिलेगी सैलरी, जिन कर्मचारियों ने लॉकडाउन के पहले ली थी छुट्टी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ पाए उसको भी मिलेगा पूरा वेतन। पटना में बनेंगे कोरोना के चार और अस्पताल, होटल अशोका, सगुना मोड़ स्थित मैरिज लॉन, और दानापुर के दो अस्पतालों में होगा कोरोनावायरस का इलाज, संकट की घड़ी में हर बिहारी के आगे ढाल बनकर खड़ी है एनडीए सरकार।
मालूम हो कि राजद परिवार ने NDA सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था किझूठ बोले कौवा काटे। मेवालाल मोदी ने 15 साल में उपलब्धियाँ गिनाने लायक कोई काम नहीं किया। ड़बल इंजन सरकार के दोनों इंजन कबाड़ा हो गए है।