Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

NDA ने विपक्ष से किया अपील, राष्ट्रपति चुनाव में महिला उम्मीदवार मुर्मू को दें अपना समर्थन

पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार को बिहार एनडीए के घटक दलों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। यह बैठक बिहार विधानसभा में हुई। इस बैठक में जदयू की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, भाजपा से उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और हम की तरफ से ज्योति देवी शामिल हुई।

वहीं, इस बैठक के उपरांत उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू बहुत ही सशक्त उम्मीदवार हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि गैर-एनडीए दलों के मतदाता भी उन्हें वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि अपना विचार बदले और द्रौपदी मुर्मू को अपना वोट दें।

उन्होंने यह भी कहा कि जब टीएमसी की लीडर ममता बनर्जी ही कह रही हैं अगर पहले से ही द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया होता तो हम अपना उम्मीदवार नहीं देते। इसका सीधा मतलब है कि लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। इस चुनाव में पार्टी की ओर से व्हिप जारी नहीं होता है इसलिए हमें उम्मीद है कि बहुत सारे लोग उनका समर्थन करेंगे।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है और आज हम लोगों की बैठक हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी मतदाता अपने मन की बात सुनकर सिर्फ और सिर्फ मुर्मू को वोट देंगे, क्योंकि मुर्मू महिला हैं और आदिवासी समाज से आती हैं। वह बहुत ही सशक्त उम्मीदवार हैं।

इसके अलावा हम की विधायक ज्योति देवी ने कहा कि हम लोगों ने सभी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रेनिंग दे दिया है और यह साफ है कि इस बार महिलाओं को राष्ट्रपति बनाना है। उन्होंने कहा कि मेरा वोट द्रौपदी मुर्मू को जाएगा और हम सभी महिला विधायक से अपील करते हैं कि वह भी महिला का समर्थन करें।