नवादा : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज नवादा परिसदन में टूटी टेबल देख कर भङक उठे । उन्होंने तत्काल समाहरणालय के नाजिर की क्लास लगा दी। मंत्री ने कहा कि जब दुर्घटना हो जाएगी तब बदलेगा क्या यह टूटा टेबल? उस समय गिरिराज सिंह वहां पत्रकारों से प्रेसवार्ता करने वाले थे। बाद में उन्हें दूसरे कमरे में पत्रकारों व क्षेत्र के लोगों से मिलने पर मजबूर होना पड़ा।
मंत्री जी ने पत्रकारों को अपनी बातों से अवगत कराने के लिये आमंत्रित किया था। इसी क्रम में सभा भवन में रखा टेबल गिरने लगा जिसे पत्रकारों ने संभाला। यह देख मंत्री जी आवेश में आ गये तथा जिला नाजिर पर बरस पङे। इसके पूर्व भी शौचालय की गंदगी देख उन्होंने नाजिर की क्लास लगायी थी। मंत्री के तेवर देख नाजिर ने एक दो दिनों में टेबल बदलने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर वे शांत हुए तथा कमरे में पत्रकारों को संबोधित किया।
बता दें कि सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा आने वाले हैं। आगमन के साथ श्री मोदी पत्रकारों को संबोधित करेंगे। ऐसे में क्या होगा, कहना मुश्किल है। इसके पूर्व 30 अक्टूबर को विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करने के क्रम में भी टेबल टूटा हुआ था जिससे उन्होंने व्यवस्था पर सवाल खङा किया था। बावजूद इसे अबतक नहीं बदला गया। इससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity