नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: गरिमा,लिपि व विकास वैभव समेत 22 आईपीएस बदले गए
पटना : नववर्ष आते ही बिहार में भारी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसके तहत 22 आईपीएस अधिकारीयों का तबादला किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से एआईजी रेल अमित कुमार को एआईजी विधि व्यवस्था का प्रभार दिया गया है। दरभंगा रेंज के डीआईजी पंकज दराद को एआईजी रेल बनाया गया है। वहीँ मगध क्षेत्र क्षेत्र के आईजी पारसनाथ को बजट, अपील, कल्याण के पद पर नियुक्त किया गया है।
मद्य निषेध के आईजी रत्न संजय कटियार को आईजी कमजोर वर्ग, पदस्थापन की प्रतीक्षा में 98 बैच के अमृत राज को आईजी, मद्य निषेध, वहीँ भागलपुर क्षेत्र के डीआईजी विकास वैभव को एटीएस का डीआईजी बनाया गया। पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक को अपराध अनुसंधान विभाग में डीआईजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
वहीँ मोतिहारी के एसपी को उपेंद्र शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। बाढ़ की एसडीपीओ लिपि सिंह को प्रोमोट करते हुए मुंगेर का एसपी बनाया गया है। वहीँ दानापुर के एसडीपीओ अशोक कुमार को पटना पश्चिमी का सिटी एसपी बनाया गया है।