Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नक्सलियों पर बढ़त बनाने में सफल रही बिहार पुलिस, 2018 में कई उपलब्धियां

पटना : राज्य पुलिस मुख्यालय ने दावा किया कि बीते वर्ष 2018 में नक्सली घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुन्दन कृष्णन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत वर्ष मात्र 40 नक्सली घटनाएं हुईं और मात्र 15 व्यक्तियों के जान-माल की छति हुई। श्री कृष्णन ने दावा किया कि वर्ष 2018 में 13 मुठभेड़ की घटनाएं प्रतिवेदित हुईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के वंटवारे के बाद नक्सली हिंसा की सबसे कम घटनाएं वर्ष 2018 में दर्ज की गईं। साथ ही उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य के उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 22 से घट कर अब मात्र 16 रह गई हैं। उन्होंने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि विशेष कार्य बल द्वारा 4 ईनामी समेत 75 सक्रिय उग्रवादियों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही साथ 18 कुख्यात ईनामी अपराधकर्मियों समेत 300 अपराधकर्मियों की भी गिरफ्तार की गई है। वांछित उग्रवादियों/अपराधिकर्मियों की धर-पकड़ के क्रम में 12 अवसरों पर वांछित उग्रवादियों/अपराधियों के साथ विशेष कार्य बल के पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ मुठभेड़ भी हुई जिसमें 2 कुख्यात अपराधकर्मी मारे गये।
कुन्दन कृष्णन ने बताया कि उग्रवादियों/अपराधर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई में विशेष कार्य बल द्वारा 12 पुलिस से लूटे गए अग्नेयास्त्र, 36 रेगुलर अग्नेयास्त्र, 158 देशी अग्नेयास्त्र, 2101 जिन्दा कारतूस, 12 डेटोनेटर, 89 जिलेटिन, 15 किग्रा. सोना, 16255 बोतल अग्रेजी शराब, रु. 18,56,320/- नगद एवं 12,70,000/- लेवी की रकम बरामद की गयी। मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों (अपराधियों) में भोजपुर जिले के मनिष सिंह उर्फ हीरो, पटना के मुचकुन उर्फ अभिषेक कुमार सिंह शामिल हैं। मुजफ्फरपुर के चर्चित पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त गोविन्द कुमार को पटना एयरपोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया। विशेष कार्य बल द्वारा झारखंड सरकार द्वारा घोषित 10 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर कुंदन यादव को गिरफ्तार किया गया।

रमाशंकर