नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल के बाद अब रजौली में भी नक्सलियों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग व हाथोचक में संचालित पांच ईंट भट्ठा संचालकों से लेवी की मांग की है। इस क्रम में एक ईंट भट्ठा के मुंशी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने पहुंच मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि अहले सुबह मेहता ईंट भट्ठा फर शस्त्रों से लैस दो लैस नक्सलियों ने मेहता ईंट भट्ठा के मुंशी सुनील कुमार आवाज लगाई तथा बाहर आते ही मालिक का हालचाल पूछा । इसके साथ ही लेवी की राशि ङेढ लाख रूपये की मांग की। नहीं देने पर जमकर पिटाई कर दी ।
नक्सलियों ने मगध जोन माओवादी संगठन का पत्र उपलब्ध करायी जिसमें नंद भट्ठा मोहकामा,रामावतार यादव, पहवा, सुनील यादव, पहवा के साथ मेहता भट्ठा संचालकों से ससमय लेवी भुगतान करने का निर्देश दिया है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने एसटीएफ जवानों के साथ पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा सुरेश मुखिया समेत कई लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। एसटीएफ जवानों ने जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में छापामारी आरंभ की है ।
बता दें इसके करीब 20 दिनों पूर्व कमलिया बाबा ईंट भट्ठा से लेवी मांगने के आरोपी नक्सली अवधेश यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।