नवादा : नक्सली संगठन की कार्रवाई की धमक अब जंगलों से निकलकर नवादा नगर तक पहुंच गयी है। देर रात भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रताप रंजन के नगर के हनुमान नगर मुहल्ले में स्थित घर के बाहर खड़े वाहन को नक्सलियां ने आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में उन्होंने घर में भी आग लगा दी जिससे भारी क्षति पहुंची है। जाते—जाते नक्सली वहां लाल सलाम लिखे दो धमकी भरा नक्सली पोस्टर भी छोङ गये हैं। पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि देर रात कुछ उग्रवादी आये तथा पहले बाहर खड़ी उनकी कार को आग के हवाले कर दिया फिर भाजपा नेता के घर में भी आग लगा दी। जबतक मुहल्ले वाले कुछ समझ पाते दो पोस्टर छोङ सभी नक्सली फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस यह जांच कर रही है कि घटना में किसी उग्रवादी संगठन का हाथ है, या फिर अपराधियों की करतूत। घटना के बाद बाजार वासियों के साथ मुहल्ले के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity