Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा से चुनाव लड़ना चाह रहे सांसद अरूण कुमार

नवादा : जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार ने कहा है कि अगर नवादा की जनता चाहेगी तो वे यहां से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सवर्णों को दिया गया आरक्षण का लाभ गरीबों के बजाय अमीरों को मिलेगा। केंद्र सरकार अगर सही मायने में गरीबों को लाभ देना चाहती है तो इसका दायरा 8 लाख रूपये से घटाकर 50 हजार या अधिकतम एक लाख रूपये करे। उन्होंने कहा कि कितने गरीब ऐसे हैं जिनकी सालाना आमदनी आठ लाख रूपये है। आज भी सवर्ण समाज में ऐसे लोग हैं जिनके पास पहले भूमि थी लेकिन आज घर तक नहीं है। आरक्षण का वास्तविक हकदार वे ही हैं। उन्होंने आरक्षण को लाॅलीपाॅप बताते हुए कहा कि भले इससे लोगों को क्षणिक मानसिक शांति मिली हो लेकिन इसका कोई अर्थ निकलता नहीं दिखता । पूर्व में 50 प्रतिशत जो बचा था उसी से काटकर 10 प्रतिशत आरक्षण का कोई मतलब नहीं रह गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर नवादा की जनता चाहेगी तो वे यहां से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं। नवादा से उनका काफी पुराना रिश्ता है और आगे भी रहेगा। नवादा आने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही।