Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

चामुंडा शक्तिपीठ मंदिर के पुनर्निर्माण से दैविक शक्तियों का किया जा रहा है जागरण : कामेश्वर चौपाल

नवादा सदर : दैविक शक्ति जागरण के रूप में मां चामुंडा शक्तिपीठ पूरे क्षेत्र में अपना धार्मिक महत्व रखती है. अन्याय और राक्षसी प्रवृत्ति जब-जब बढ़ा है तब तक माता ने रूप लेकर राक्षसी प्रवृत्ति का संहार किया है. उक्त बातें श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास करता एवं वर्तमान में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य व रामायण रिसर्च काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने नवादा जिले के रोह प्रखंड स्थित मां चामुंडा शक्तिपीठ मंदिर निर्माण समिति रूपौ के द्वारा मंदिर पुनर्निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कही।

सोमवार को बड़े ही भव्य तरीके से जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल व शक्तिपीठ मां चामुंडा शक्तिपीठ मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. इस आयोजन में प्रदेश और स्थानीय स्तर पर कई जनप्रतिनिधि और बड़े नेता शामिल हुए। श्री कामेश्वर चौपाल ने भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब जब दैविक शक्तियों पर खतरा मंडराया और राक्षसी प्रवृत्तियां ने अपना प्रभाव बढ़ाया तब तब माता अनेक रूप लेकर राक्षसों का संहार किया। मां चामुंडा साक्षात् देवी स्वरूप है. मां अपने भक्तों को बचाने के लिए बार-बार रूप बदलती रही इसीलिए इस क्षेत्र का नाम ही रूपौ पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि मंदिर निर्माण समिति से जुड़े लोगों और क्षेत्र के सहयोग से मां चामुंडा का भव्य और दिव्या मंदिर यहां पर खड़ा किया जाएगा।

कई गणमान्य अतिथि रहे शामिल

मां चामुंडा शक्तिपीठ मंदिर के निर्माण के लिए पहले वाराणसी से आए ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधिवत रूप से रखा गया। इस दौरान श्री राम जानकी मठ पटना के महंत श्री महेंद्र दास जी, बिहार भाजपा के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, विधायक अरुणा देवी, मगहिया कलाकार गुंजन सिंह, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, नेशनल सोशल डेवलपमेंट के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश माली आदि के द्वारा भूमि पूजन का ईट रखा गया। काशी वाराणसी से पहुंचे सुमेरु पीठ के महंत परम पूज्य स्वामी गोपाल जी महाराज महर्षि के द्वारा भूमि पूजन पर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजन कराया गया।

भव्य और दिव्या मंदिर बनाने का लिया गया संकल्प

आए हुए अतिथियों के बीच ग्रामीण और समाज के प्रमुख लोगों ने मंदिर के भव्य और दिव्य निर्माण का संकल्प लिया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत विधिवत रूप से किया गया। मां चामुंडा शक्तिपीठ मंदिर निर्माण समिति के द्वारा कराए गए इस आयोजन में मगहिया कलाकार गुंजन सिंह के द्वारा गाए गीत लोगों को खूब पसंद आए। कलाकार के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन और गीत की प्रस्तुति की गई। मां चामुंडा शक्तिपीठ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कही। प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कई राजनीतिक प्रश्नों के सवाल का जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटू राम के चेहरे लेकर आगे नहीं पढ़ सकते बिहार के धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा, जिला परिषद रोह पूर्वी विनीता मेहता, धर्मेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह, प्रोफेसर शशि भूषण सिंह, भोली सिंह, राजीव सिंह, राकेश पांडे, वीरेंद्र पांडे, चुनचुन सिंह, मनीष पांडे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम सहयोग किया। आयोजन से जुड़े सदस्यों के अलावे क्षेत्र की तमाम जनता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग करके दिखी। भूमि पूजन के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया।

नवादा से विशाल कुमार की रिपोर्ट