नवादा में शव के दाह संस्कार को ले दो समुदायों में तनाव

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड क्षेत्र के एक घनी आबादी वाले क्षेत्र भटबीघा में शनिवार की संध्या शव के दाह संस्कार को ले उत्पन्न हुए विवाद में दो समुदायों में तनाव हो गया इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी जिसमें दर्जनों लोग जख़्मी हो गए है।

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि केंदुआ गांव के टोला गोसाईं बिगहा में एक महिला पक्षाघात या लकवा की बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज भी चल रहा था पर शनिवार को इलाज के क्रम में ही महिला की मौत हो गई। महिला के शव को जलाने जे गए परिजनों का भटबीघा के ख़ास वर्ग के लोगों ने विरोध करने लगे विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि महिला की मौत पक्षाघात या लक़वा की बीमारी से नहीं बल्कि उसकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई है। तनाव की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की पर पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

swatva

लाठी चार्ज की इस घटना में केंदुआ व भटबीघा के दर्जनों महिला व पुरुष घायल हो गए है। दूसरे समुदाय के नेताओ का कहना है कि मृत महिला कोरोना से ग्रसित थी, जिसकी मृत्यु के बाद उसका शव जलाना गलत है। जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव कायम हो गया। समाचार संकलन तक शव का दाह संस्कार नहीं हो सका है। स्थिति तनावपूर्ण है। सिरदला पुलिस नियंत्रण को ले लगातार कैंप कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here