नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कौआकोल पानी टंकी के पास एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

बताया जा रहा है कि कौआकोल पानी टंकी के पास स्थित एक मकान और दुकान में जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे हथियार बनाने वाले एक गिरोह का पता चला। आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने इस स्थान से तीन देशी कट्टा, तीन देशी बन्दूक के साथ काफी मात्रा में  अर्द्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के उपकरणों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मधुरापुर के गोपाल के रूप में की गयी है जो हथियार बनाने के लिए मिस्त्री का काम करता था।

swatva

उन्होंने बताया कि काफी दिनों से इस मकान में हथियार का निर्माण कर बाहर सप्लाई किया जा रहा था। यहां तक कि माओवादियों को भी शस्त्र की आपूर्ति की जा रही थी। कब कहां किसे शस्त्र की आपूर्ति की गयी इसके सत्यापन की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार को दी गयी है। इसके साथ हो धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here