Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, एरिया को किया सील

नवादा : नगर के एक मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। सुबह से ही लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को इसकी सूचना दी जा रही है। दुकानों को बंद करा दिया गया है। संबंधित क्षेत्र में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। पूरे एरिया को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीन किलोमीटर की परिधि के एरिया को सील किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी सदर एसडीएम अनु कुमार ने दी है।

आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया मरीज

डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। इसके अलावा उस मरीज के नजदीकी लोगों व परिवार को भी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीज का सैंपल दोबारा जांच के लिए लिया गया है। प्राथमिकता पर इस सैंपल की जांच होगी। उम्मीद है कि शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।

ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रही प्रशासन

डीएम ने बताया कि जानकारी मिली है कि मरीज 22 फरवरी को दिल्ली गए थे। लेकिन इसकी सही पड़ताल की जा रही है। दिल्ली की स्थानीय प्रशासन से भी मरीज के लोकेशन के बारे में जानकारी ली जाएगी। उसके बाद ही ट्रैवेल हिस्ट्री की सही जानकारी मिल पाएगी।