Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेगा शिक्षक संघ  

नवादा : जिले के शिक्षक संगठनों ने 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला का बहिष्कार का ऐलान किया है। नवादा जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

समिति के जिला संयोजक सह प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद यह निणर्य लिया गया।

कहा कि समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्त, पुरानी पेंशन आदि मांगों को लेकर शिक्षक लंबे समय से संघर्षरत हैं। परंतु सरकार शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा उपरांत 16 जनवरी को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किए जाने पर 3 फरवरी से शुरू हो रहे इंटर परीक्षा का बहिष्कार करने की बात भी कही गई है।

बैठक में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संगठनों के सुनील कुमार भारती, कुलेश्वर मेहता, रामजी प्रसाद, पंकज कुमार, दिनेशनाथ पासवान, आलोक कुमार, डॉ. पद्म प्रबोध, दिनेश कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार, अशोक पासवान, संतोष कुमार, शिव पासवान, पंकज कुमार, सनोज कुमार, सुरेश कुमार सुमन, रामबली आदि मौजूद थे।

वारिसलीगंज में प्रखंड के शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया है। प्रखंड शिक्षक संघ कार्यालय में क्षेत्र के शिक्षकों की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। कहा गया कि 15 जनवरी तक शिक्षकों के सात सूत्री मांगों पर सरकार को विचार करना था। लेकिन शिक्षकों की मांगों पर सरकार द्वारा किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया।

शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव राजेश कुमार, दिनेश प्रसाद ,शैलेंद्र कुमार, महेश्वरी सिंह, अजय कुमार, सुबोध कुमार, प्रभात कुमार, मनोज कुमार, कृष्ण नंदन कुमार, उत्तम कुमार सोना कुमारी, अंजू कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, गायत्री कुमारी आदि ने राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्देशानुसार 19 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले मानव श्रृंखला से अलग रहने की घोषणा की। जिस पर सभी शिक्षकों ने सहमति जताई।