नवादा में दो पक्षों में झड़प चार घायल, 4 गिरफ्तार

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में बच्चों के बीच पूर्व से रहे विवाद को ले महुआ चुनने के सवाल पर सोमवार को पुनः दो पक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए। जिसमे दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद एक पक्ष से मोहम्मद मुस्ताक एवं मो गुलाम आलम जबकि दूसरे पक्ष से कान्ती देवी एवं सुमित कुमार घायल हो गए। सूचना के आलोक में पुलिस के द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,बीडीओ संजीव कुमार झा एवं सीओ सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से लॉक डाउन का पालन करते हुए शांति से रहने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद स्थिति पूरी तरह पुलिस नियंत्रण में है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है।

swatva

इधर, घटना की सूचना के बाद नवादा के एसपी हरि प्रसाथएस ने कौआकोल थाना पहुंचकर मामले की तहकीकात की एवं पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी। उन्होंने अधिकारियों से शांति बहाल करने में ग्रामीणों के साथ बुद्धिजीवियों की मदद लेने का निर्देश दिया। बता दें इसके पूर्व रविवार को भी महुडर में दो पक्ष आपस में भीड़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here