नवादा में दो बाइक की टक्कर में परीक्षार्थी समेत तीन घायल

0
nawada news

नवादा : पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में एक मैट्रिक परीक्षार्थी व दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर एनके चौधरी और कुमार राहुल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बाद में सभी घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसआइ मुनीलाल पासवान दल बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। सूचना के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे।

swatva

घायल परीक्षार्थी गरीबा गांव निवासी वीरेंद्र साव की पुत्री कविता कुमारी अपने चाचा शैलेश कुमार के साथ बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रजौली इंटर विद्यालय केंद्र पर आ रही थी। तभी रजौली की तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे बाइक सवार माधव रामपुर गांव के गुड्डू कुमार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद कविता, शैलेश और गुड्डू को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।

दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी

पटना-रांची राजमार्ग-31 पर रजौली स्थित देव पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना में बाइक सवार बरवा गांव निवासी अमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे साथियों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर एनके चौधरी ने प्राथमिक उपचार किया।

घायल आमोद ने बताया कि पंप पर पेट्रोल लेकर सड़क पर चढ़े ही थे कि रजौली की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिसमें पैर टूट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here