नवादा में भारी मात्रा में डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कोल महादेव के पास की गयी विशेष छापामारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस क्रम में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गयी 303 बोर का एक देशी रायफल 36 डेटोनेटर व 41 जेल बरामद किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष ज्योति पुंज को कोल महादेव के पास माओवादियों के जमाबङे की सूचना मिली। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने एसएसबी जवानों के साथ तलाशी अभियान आरंभ किया। इस क्रम में एक स्थान पर छिपाकर रखे गये देशी रायफल समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया। किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

swatva

थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त सामग्री किसने कब छिपाकर रखी इसकी जांच आरंभ की गयी है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष क्षेत्र में एक साथ इतने विस्फोटक सामग्री की बरामदगी का यह पहला मामला है।

बता दें इन दिनों माओवादी के शीर्ष नेता इनामी प्रद्युम्न शर्मा ने कोल महादेव के पास अपना डेरा जमा रखा है। समझा जाता है कि उन्होंने ने ही उक्त हथियार व विस्फोटक सामग्री को वहां छिपाकर रखा है। वैसे पुलिस इसका दावा नहीं कर रही है लेकिन हर विन्दुओं पर जांच आरंभ की है।

छापामारी में एसएसबी के निरीक्षक लोकेश कुमार, बाई टी लेटचा, पानु सिंह, एसआई प्रभु कुमार गुप्ता समेत एसएसबी व थाना के जवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here