नवादा में बालू कारोबारी की हत्या की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

0

नवादा : बीते रात बालू व्यवसायी पर जान लेवा हमला हुआ है। हालांकि इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गया। घटना के बाद से जहां पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जिले के बालू कारोबारियों में रोष व्याप्त है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के बड़े बालू कारोबारी मोहम्मद दाऊद खान के नगर क्षेत्र केएनएच -31  भदौनी स्थित आवास पर देर रात हथियारों से लैश दर्जनों अपराधी प्रवेश कर हत्या करने की कोशिश की। हालांकि घर में मौजूद गार्डो की वजह से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

swatva

मोहम्मद दाऊद खान ने बताया कि देर रात करीबन 2:00 बजे उनके घर के अंदर दर्जनों अपराधी ने हथियार से लैस होकर घर में प्रवेश किया। घर में लगे तालो को तोड़ना शुरू किया। उसी दौरान घर के गार्ड जाग गए और हल्ला करना शुरू कर दिया। गार्ड के शोर मचाये जाने के बाद पूरे मोहल्ले वासी जग गए। जिसके बाद अपराधी दीवार कूदकर फरार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या करने की साजिश मलिकपुर गांव के चंदन सिंह की ओर से की गई थी। दाऊद खान ने कहा कि पूर्व में भी 2 अगस्त को फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं 2 अगस्त को लखपत बीघा बालू घाट पर तोड़फोड़ चंदन सिंह के द्वारा की गई थी। इस बावत उन्होंने नगर थाना व अकबरपुर थाना में आवेदन भी दिया था।

उन्होने आशंका लगाई है कि वही लोग मिलकर उनके घर में हत्या करने की नियत प्रवेश किए थे।  इधर घटना के बाद जिले के बालू सिंडीकेट में रोष व्याप्त है। बालू सिंडीकेट के सभी लोगों का कहना है कि सरकार से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही उनके द्वारा बालू की आपूर्ति जिले में की जाती है। अगर इस तरह के हमारे साथी पर जानलेवा हमला होता है और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती तो ऐसे में उनके लिए कारोबार करना काफी मुश्किल हो जायेगा। घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन की, बालू व्यावसायी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है, इन तस्वीरों के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here