Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

नवादा में अवैध वसूली के आरोप में एएसआइ-सिपाही निलंबित

  • वाहन जांच के दौरान अवैध वसूली का वीडियो हुआ था वायरल

नवादा : कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ़ कोरोना योद्धा अपनी परवाह किए बग़ैर समाज की सेवा में दिनरात लगे हुए है। वहीं दूसरी तरफ़ कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी है, जो समाज की सेवा की जग़ह लोगों से वसूली कर रहे है। इस करतूत ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मशार कर दिया है।

वाहन जांच के दौरान अवैध वसूली करने वाले एएसआइ व सिपाही के विरुद्ध नवादा एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सीतामढ़ी थाना में पदस्थापित एएसआइ रामाधार प्रसाद यादव और सिपाही भूपेंद्र यादव के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह जानकारी एसपी हरि प्रसाथ एस ने दी है।

बता दें इसके पूर्व शनिवार को दोनों पुलिसकर्मियो द्वारा सादे लिवास में वाहन जांच के नाम पर न केवल अवैध वसूली की जा रही थी बल्कि मोबाइल नम्बर भी दिया जा रहा था । उक्त मामले का विडियो वायरल होने के बाद एसपी ने रजौली एसडीपीओ संजय कुमार से जांच प्रतिवेदन की मांग की थी। जांच में मामले को सत्य पाए जाने के बाद दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 74/20 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस क्रम में दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।