नवादा में ठनका की चपेट में आए 15 बच्चे, 8 की मौत

0

नवादा : नवादा के काशीचक से एक बड़ी खबर अभी—अभी सामने आई है। यहां आज शुक्रवार को दिन के उजाले में हुई इस दर्दनाक घटना में 8 मासूमों की देखते ही देखतेे एक साथ मौत हो गई। आज दिन में यह आफत बारिश के साथ काशीचक में बरसी। इस दौरान वहां आसमान से गिरी बिजली ने 8 बच्चों की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अन्य बच्चे इस वज्रपात से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है।

swatva

बताया जाता है कि नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत धानपुर गांव के महादलित टोला में बच्चे आज एक पीपल के पेड़ के नीचे खेल रहे थे। इसीबीच वहां गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। सभी बच्चे भीगने से बचने के लिए पीपल के पेड़ के ​नीचे जमा हो गए। इसी दौरान पेड़ पर आसमानी बिजली गिरी और सभी बच्चे इसकी चपेट में आ गए। सभी बच्चों को बौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां 8 की मौत की घोषणा डाक्टर ने कर दी। गंभीर रूप से घायल 7 बच्चों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर सदर एसडीओ अनु कुमार पहुंच गए है।

वज्रपात में मृतक—उम्र—पिता

1-नीतीश माझी, 12 बर्ष, पिता छोटे मांझी
2-रमेश मांझी, 26, पिता चौथी मांझी
3-छोटू मांझी, 15,  पिता बालेश्वर मांझी
4-गणेश माझी, 15, पिता मिथिलेश मांझी
5 छोटू मांझी, 08, पिता मिथिलेश मांझी
6 मुन्नीलाल मांझी, 09, पिता मुकेश मांझी
7-मोनू मांझी, 15, पिता नंदू मांझी
8-प्रवेश कुमार, 10, पिता गजाधर मांझी
सभी धानपुर वार्ड 05 काशीचक नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here