नवादा : नवादा जिला अधिकारी कौशल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर चलंत एटीएम वाहन का शुभारंभ करते हुए उसे उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय को रवाना किया।
डीएम ने बताया कि चलंत एटीएम पीएनबी की तरफ से पूरे बिहार के लिए एक बड़ा तोहफा है। इसकी सबसे पहले शुरुआत नवादा जिले से हो रही है जिसका लाभ वैसे लोगों को मिलेगा जहां एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इसके साथ ही उसे जिले में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में भेजा जाएगा ताकि बाजार आने वाले लोगों को पैसे के अभाव में पशुओं की खरीदारी करने से बंचित न होना पङे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से एटीएम की सुरक्षा का अनुरोध करते हुए कहा कि लाभ तभी मिलता है जब वह खुद सुरक्षित रहें। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों को नवादा से इसकी शुरुआत करने व इसके उद्घाटन का अवसर प्रदान करने के लिये उनका आभार प्रकट किया ।
मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के कई अधिकारी व समाहरणालय के कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity