नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में धमौल मुख्य बाजार से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे 80 एटीएम कार्ड मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर धमौल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से थोड़ी दूर बाबा ढाबा नामक होटल के पीछे से पीएनबी के कुल 80 एटीएम बरामद किये।
मामले की सूचना जैसे ही प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी को मिली वे अपने दल—बल के साथ मौके पर पहुंची और फेंके गए एटीएम को जब्त किया। इसके बाद पुलिस ने अहले सुबह पंजाब नेशनल बैंक की धमौल शाखा के प्रबंधक रवीश कुमार से मामले को लेकर पूछताछ की। पीएबी के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि यह सभी एटीएम कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल महापुर पंजाब नेशनल बैंक से निर्गत हैं। मामले की पुष्टि होते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ने एटीएम के जप्त होने की सूचना कौआकोल थाने को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से एटीएम कार्ड सहित पासवर्ड से संबंधित कागजात भी बरामद किया है। पुलिस बारीकी से सारे मामले की छानबीन कर रही है। मामला किसी बड़े फ्रॉड या घपले—घोटाले से संबंधित प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस ने पीएनबी के वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया है तथा उनसे भी बैंक की आंतरिक जांच सुनिश्चित करने को कहा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity