नवादा : नगर थाना नवादा के गोंदापुर शांति नगर मोहल्ले में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक युवक को बंधक बना बुरी तरह पीटा। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उसके पास रहे मोबाइल, पर्स व घड़ी भी अपराधियों ने छीन लिए। मृतक गोंदापुर मोहल्ला निवासी सेवानिवृत रेलवेकर्मी केदार सिंह का पुत्र विकास कुमार था। वह न्यू एरिया मोहल्ला में अपने संबंधी के घर पूजन समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। तभी शांति नगर मोहल्ला में ही रामबली चौधरी के घर के समीप घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है रात्रि करीब 1 बजे युवक अपने रिश्तेदार के घर से पूजा में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। घर से कुछ फासले पर ही 10 की संख्या में रहे अपराधियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी। युवक द्वारा शोर मचाने पर सभी अपराधी उसे रामबली चौधरी के घर के अंदर लेकर चले गए और उसके पास रहा मोबाइल, पर्स व घड़ी छीन लिया। इसके बाद घर में बांधकर रड व अन्य चीजों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर अधमरी अवस्था में युवक को बाहर सड़क पर छोड़ दिया। युवक के कराहने की आवाज के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। युवक जय माता दी इंटरप्राइजेज के बालू कार्यालय में काम करता था। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने परिजनों से घटना की जानकारी ली तथा कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। नगर थाना पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की व रामबली चौधरी के घर में किराए पर रह रहे सुनील कुमार को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा नगर थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें दो लोगों को नामजद व कई अज्ञात को आरोपित किया गया है।
पुलिस दो बिदुओं पर जांच कर रही है। एक क्या मामला पुरानी रंजिश का है या फिर छिनतई का विरोध करना। फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस घर में घटना को अंजाम दिया गया उसके मकान मालिक स्वयं वहां नहीं रहते हैं। तीन-चार परिवार किराए पर रहते हैं। आरोपितों का कहना है कि युवक रात्रि में घर में चोरी की नीयत से प्रवेश कर गया था। जिसे लोगों ने पकड़ लिया और बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस इस तथ्य को खारिज कर रही है कि युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा होगा। बहरहाल, सच क्या है पुलिस सामने लाने के लिए प्रयासरत है।