नवादा में पेयजल की नहीं होगी समस्या : मंत्री

0

नवादा : पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि नवादा में उत्पन्न पेयजल समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसी भी हाल में यहां के लोगों को पानी के लिए दूर नहीं भटकना पङेगा। पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। उपरोक्त बातें उन्होंने नवादा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2019 तक नवादा के 229 वार्डों में शुद्ध पानी मिलने लगेगा। जिले के 30 जगहों पर नाद से पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा । खराब चापाकलों की मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक अधिकारी को दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को ले लार टपकाना बंद करे राजद। दूसरे के मामले में ताक झांक करना उचित नहीं। रालोसपा को बताया एनडीए का मजबूत साथी। भाजपा मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा हर हाल में अयोध्या में बनेगा राम मंदिर। सवर्णों के मुद्दे पर कहा एनडीए की सरकार किसी एक समाज के वोट से नहीं बनी है।
इसके साथ ही उन्होंने रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया । ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का दौरा कर वहां से जलपूर्ति की संभावनाओं पर अधिकारियों से बातें की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू समेत कई लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here