नवादा : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु नामांकन दाखिल होने के बाद आज स्क्रूटनी का कार्य समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुआ। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रेक्षक आईपीएस राजेन्दर कुमार की अध्यक्षता में स्क्रूटनी का कार्य हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए जिले में कुल 18 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन किया गया था। इन अभ्यर्थियों में से स्क्रूटनी के क्रम में पांच का नामांकन रद्द किया गया।
चुनाव आयोग के नियमानुसार स्क्रूटनी में इनके नाम रद्द हुए
1. चन्दन कुमार, निर्दलीय 2. संजय प्रसाद, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी 3. नीरज लाल यादव, निर्दलीय 4.अखलाकुमर रहमान, बहुजन मुक्ति पार्टी 5. नवीन कुमार, नेशनलिस्ट कॉग्रेस पार्टी। जिन अभ्यर्थियों का नाम चयनित किया गया है, उन अभ्यर्थियों को दिनांक 28.03.2019 को 03ः30 बजे अप0 में निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में 39-नवादा संसदीय आम निर्वाचन 2019 हेतु प्रतीक आवंटन उपलब्ध कराया जायेगा।