नवादा : नवादा में अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चों का वजन चिकित्सक ने 820 ग्राम से लेकर 860 ग्राम यानी कि सामान्य बताया है। फिलहाल तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं।
बताया जाता है कि फतेहपुर गांव के सागर कुमार की पत्नी सीमा देवी को प्रसव वेदना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिजनों ने भर्ती कराया जहां एक—एक कर तीन बच्चों ने जन्म लिया। इसके लिये किसी शल्य क्रिया की आवश्यकता नहीं पङी तथा तीनों का सामान्य प्रसव महिला कर्मियों ने कराया।
आम तौर पर किसी किसी को दो बच्चे पैदा हुआ करते हैं, लेकिन एक साथ तीन बच्चे का पैदा होना वह भी बगैर शल्यक्रिया के आश्चर्य की बात है। खासकर महिलाओं के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। तीनों नवजात स्वस्थ्य हैं तथा चिकित्सक की देखरेख में बच्चों को आहार दिया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बद्री प्रसाद के अनुसार जल्द ही जच्चा बच्चा को टीकाकरण के बाद घर पहुंचाया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity