Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

नवादा में ‘लालच’ के दो लाख पर पुलिस का पहरा!

नवादा : नवादा पुलिस ने लोगों की ‘लालच’ पर पहरा बिठा दिया है। शहर के प्रधान डाकघर में पुलिस ने 2 लाख मिलने की अफवाह और गलत जानकारी के कारण लोगों की जुट रही भारी भीड़ पर पहरा लगा दिया है। यहां ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना में मुफ्त में बेटियों को सरकार से 2 लाख रुपये मिलने की अफवाह उड़ी। इसके बाद प्रधान डाकघर में फार्म भरने के लिए भारी संख्या में महिलाओें, पुरुषों की कतार लगने लगी। लेकिन जब विभाग की परेशानी बढ़ी तो वहां पुलिस का पहरा लगा दिया गया। डाकघर के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का आवेदन लेकर फार्म भरने आ रही महिलाओं व युवाओं को अंदर जाने से रोकने में जुट गए हैं।

पुलिस के जवान सबको कह रहे थे कि वापस जाईए। इस योजना में ऐसा कुछ भी नहीं मिलने वाला है। क्यों समय और रुपया बर्बाद कर रहे हैं। हालांकि गांव की महिलाएं पुलिस वालों की बात को आसानी से नहीं समझ रही थी। देर तक बड़ी संख्या में महिलाएं आज भी डाकघर के बाहर प्रतिक्षारत दिखीं। गौरतलब है कि डाकघर पहुंचकर ये लोग ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना में रुपया पाने की चाह लेकर रक्षा मंत्रालय और बाल विकास मंत्रालय को डाक से भरा हुआ फार्म भेज रही थी। इसे लेकर भारी भीड़ कुछ दिनों से नवादा के प्रधान डाकघर में जुट रही है। डाक अधीक्षक की ओर से जिले के वरीय अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया गया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। कुछ दिनों में ही यहां ऐसे हजारों फार्म भी पोस्ट कर दिए गए हैं।