नवादा में घर देने को गरीबों से वसूले 10-20 हजार, डीएम ने अरेस्ट कराया
नवादा : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गरीबों से नाजायज वसूली करने वाले आवास सहायक को नवादा डीएम कौशल कुमार ने जांच के बाद अरेस्ट करवा दिया। फर्जीवाड़ा कर रहे आवास सहायक प्रफुल्ल कुमार के खिलाफ वारिसलीगंज प्रखंड में पीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों से पैसा वसूलने की शिकायत मिली थी। औंचक निरीक्षण में डीएम ने संबंधित गांव जाकर मामले की जांच की तो बात सत्य निकली। पता चला कि आवास सहायक ने सभी लाभुकों से 10 से 20 हज़ार की नाजायज वसूली की थी।
मामला वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत दोसुत पंचायत के बेगराजपुर अनुसूचित जाति टोला की है। यहां के लोगों ने आवास सहायक प्रफुल्ल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वसूली करने की शिकायत डीएम से की थी। 21 नवंबर को 17 लाभुकों ने लिखित शिकायत की थी। डाक के द्वारा सीधा पत्र मिलने के बाद डीएम ने तुरंत कार्रवाई की।
इसके अनुसार लाभुक सुनीता देवी, पति कृष्णा चौहान से 14 हजार, गायत्री देवी, पति साधु शरण चौहान से 15 हजार, चंपा देवी से 15 हजार, लक्ष्मी देवी से 45 हजार, सहित गेनौरी चौहान से 15 हजार, लच्छो देवी से 15 हजार, सीमा देवी 15 हजा की राशि वसूली गई।
इसी शिकायत को देखते हुए डीएम अंचल अधिकारी गांव पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। मामला सत्य पाये जाने के बाद उन्होंने बीडीओ सत्यनारायण पंडित को आवास सहायक को लाने को कहा। जैसे ही आवास सहायक वहां पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया। मौके पर ही डीएम ने आवास सहायक को गिरफ्तार करवा दिया।