नवादा में डेंगू के बढ़ रहे मरीज, अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं

0

नवादा : नवादा में डेंगू मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। सदर अस्पताल से लेकर जिले के किसी भी अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं रहने से मरीजों के परिजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें निजी क्लीनिक की शरण लेनी पङ रही है। सर्वाधिक परेशानी गरीबों को हो रही है जिन्हें पैसे के अभाव में सही से ईलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों को ईलाज के लिये सदर अस्पताल से गया मगध मेडिकल काॅलेज स्थानांतरित किया गया है।
बताया जाता है कि डेंगू के साथ ही कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में मलेरिया ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है। ऐसे मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। सदर अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिक में पीङित पहुंच रहे हैं। ऐसे में सदर अस्पताल से उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है जबकि निजी क्लीनिक में महंगे जांच व ईलाज कराने पर मजबूर होना पङ रहा है।

क्या कहते हैं चिकित्सक और अधिकारी

इस बाबत निजी क्लीनिक के चिकित्सक डा शत्रुघ्न प्रसाद सिंह कहते हैं अकेले मेरे क्लीनिक में अबतक तीन दिनों के अंदर पांच मरीजों की जांच में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं। जब एक क्लीनिक का हाल यह है तो शेष का सहज अंदाज़ लगाया जा सकता है ।
डा श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन का कहना है कि जिले में डेंगू पीड़ित 150 लोगों को मगध मेडिकल काॅलेज गया स्थानांतरित किया गया है। प्रतिदिन एक दो मरीजों का आना हो रहा है। जांच की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। जहां तक मलेरिया का सवाल है तो कौआकोल में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव आरंभ किया गया है। इसके साथ ही मलेरिया पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने के आदेश निर्गत किये गये हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here