नवादा : नवादा के सीतामढ़ी थाना से महज 50 गज दूर मां सीता मंदिर के पीछे बने मकान में संचालित जेनरल स्टोर की दुकान को सोमवार की रात डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया। मकान मालिक सह दुकानदार प्रमोद कुमार कुशवाहा मूलत: नादगढ़ के रहने वाले हैंं। वे स्थाई रूप से इसी स्थान पर बस गए हैं। दुकान में करीब 10 लाख का सामान था। घटना नक्सली वारदात है या कुछ और यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि दुकान में विस्फोट की आबाज सुन घर में सोये लोग चौकन्ने हो गए तथा सूचना पुलिस को दी। जबतक पुलिस पहुंच पाती सभी फरार होने में सफल रहे। विस्फोट से पूर्व दुकान में रखे डेढ लाख रूपये समेत करीब दस लाख से अधिक का सामान अपराधी ले जाने में सफल रहे। ऐसे में यह कह पाना संभव नहीं कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया या फिर नक्सलियों ने। वैसे आमतौर पर डायनामाइट का प्रयोग नक्सलियों द्वारा किया जाता रहा है।
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि थाना से महज पचास गज की दूरी पर इतनी बङी घटना घटित होने की भनक पुलिस को नहीं लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity