Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

नवादा में दारोगा परीक्षा का बहिष्कार, पेपर लीक को लेकर हंगामा

नवादा : दारोगा की लिखित परीक्षा के दौरान नवादा में पेपर लीक करने को लेकर भारी बवाल हुआ। नवादा शहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर दारोगा परीक्षार्थियों ने हंगामा करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि केंद्र पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मी ने प्रश्न पत्र आउट कर दिया। उनका कहना था कि ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने मोबाइल में प्रश्नपत्र का फोटों खींचा और उसे सोशल मीडिया के जरिये सेन्ड कर दिया।

जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र के कर्मी की हरकत को परीक्षार्थियों ने देख लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर परीक्षार्थियों द्वारा एग्जाम बहिष्कार और हंगामे की सूचना मिलने पर डीएम कौशल कुमार, सदर एसडीएम अनु कुमार, एएसपी कुमार आलोक समेत नगर थाना प्रभारी आदि परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए और मामले की जांच आरंभ कर दी।

केंन्द्राधीक्षक ने परीक्षार्थियों के आरोप को बेवुनियाद बताया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और अभी नहीं कहा जा सकता कि पेपर वायरल है या नहीं।