नवादा : समूचे बिहार की तरह नवादा में भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। तभी तो जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित रैक प्वाइंट पर खुलेआम एक अपराधी घोड़े पर सवार होकर पहुंच गया और सरेआम गोलीबारी करने लगा। अफरातफरी के बीच लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद वह भाग निकला।
पुलिस ने जब्त किया घोङा, लेकिन सवार फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब अपराधी को ललकारा तो वह वहां अपना घोड़ा छोड़ फरार हो गया। पुलिस घोड़े को पकड़ कर थाना ले आई। बताया जाता है कि रैक प्वाइंट पर मजदूरों के ठेकेदार से अपराधी ने पूर्व में रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी के बाद रैक प्वाइंट पर अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच भीड़ और पुलिस को अपनी तरफ आते देखकर अपराधी घोड़े को छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर वारिसलीगंज थाना की पुलिस पहुंची और घोड़े को पकड़ कर थाना ले आई। थाना प्रभारी का कहना है कि गोलीबारी की घटना नहीं हुई है। अपराधी ने रंगदारी मांगी थी। आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।