Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा की सोशल इंजिनयरिंग में कहां ठहरे चंदन कुमार और विभा?

नवादा : नवादा लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार को सर्वाधिक 52.59 प्रतिशत वोट मिले। तो वहीं आरजेडी प्रत्याशी विभा देवी को 36.88 प्रतिशत वोट ही मिले। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक चंदन सिंह को 4 लाख 95 हजार 684 मत प्राप्त हुए। जिसमें पोस्टल बैलेट के 3 हजार 728 मत भी शामिल हैं। विभा देवी को 3 लाख 47 हजार 612 वोट मत प्राप्त हुए। इसमें पोस्टल बैलेट से मिले 2 हजार 878 मत शामिल हैं। इन दोनों ही प्रत्याशियों के बीच वोट प्रतिशत का अंतर 15.71 फीसद का रहा। इस तरह से चंदन कुमार व विभा देवी के बीच जीत-हार का फासला 1 लाख 48 हजार 72 मतों का रहा।

इस बार के लोकसभा चुनाव में 7 हजार 107 वोट पोस्टल बैलेट के वैध मत के रूप में शामिल किए गए। इस प्रकार नवादा में वैध वोटों की संख्या 9 लाख 42 हजार 462 रहा। ईवीएम से 9 लाख 35 हजार 355 मत प्राप्त हुए। जबकि 7 हजार 107 मत पोस्टल बैलेट के रूप में पड़े। लोकसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशी के जीत की घोषणा पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने के बाद हुई। जिला निर्वाचन  पदाधिकारी कौशल कुमार ने जीत की घोषणा करते हुए विजयी उम्मीदवार चंदन कुमार को प्रमाण पत्र सौंपा। इस लोकसभा चुनाव में 3.73 प्रतिशत वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा।

इस बार के चुनाव का रोचक पहलु नोटा (नन ऑफ द एबभ) को लेकर रहा। कुल वोट प्रतिशत में नोटा की बात की जाए तो 3.73 प्रतिशत वोट नोटा को पड़े। इस तरह से चंदन कुमार और विभा देवी के बाद सर्वाधिक वोट लेकर नोटा तीसरे नंबर पर रहा। लोकसभा चुनाव में नोटा का कुल वोट 35 हजार 147 रहा। हर राउंड की मतगणना में नोटा का कुछ ना कुछ वोट निकला। गौरतलब है कि नोटा का प्रयोग मतदाता उस स्थिति में करते हैं जब चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशी में वह किसी को भी अपने मुताबिक नहीं पाता। ऐसे में वह मतदाता ईवीएम में लगे नोटा का नीला बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। पोस्टल बैलेट में भी 103 वोट नोटा में डाले गए थे।